मीडिया ग्रुप, 11 मार्च, 2023
रूद्रपुर। मेट्रोपोलिस कालोनी में होली के दिन छत से गिरकर महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें विगत 8 मार्च को मेट्रोपोलिस डीटीपीएल टावर निवासी महिला की संदिग्ध हालातों में छत से गिरकर मौत हो गयी थी। मामले में मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी बहन को उसका पति लम्बे समय से प्रताड़ित कर रहा था।
महिला के भाई ने कहा की उसकी बहन के साथ अकसर मारपीट की जाती थी। होली के दिन भी उसके साथ मारपीट की गयी थी जिस कारण उसने मजबूर होकर छत से कूदकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।