मीडिया ग्रुप, 12 मार्च, 2023
रूद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार में तीन तस्करों को अवैध अंग्रेजी शराब और हजारों की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुमित हिमांशु एवं अंकित एवं रंजीत को कूड़े के ढेर के पास कार में 192 पव्वे और 96 अदधे अंग्रेजी शराब तथा 25500 रूपये नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तीनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी रम्पुरा अर्जुन गिरी, उपनिरीक्षक हरविन्दर कुमार, कांस्टेबल गणेश धानिक, महेन्द्र कुमार, ,एसओजी के कांस्टेबल ललित कुमार,गणेश पाण्डे आदि शामिल थे।