मीडिया ग्रुप, 11 मार्च, 2023
रूद्रपुर। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने शनिवार को कोतवाली का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने कोतवाली के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात व थाना परिसर व बैरिक का निरीक्षण किया।
उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। उन्होंने कोतवाल विक्रम राठौर से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिए।
निरीक्षक के बाद एसपी सिटी ने कोतवाल विक्रम राठौर समेत सभी चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रार्थना और विवेचनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सख्ती से कार्रवाई करें। उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया।
इस दौरान एसएसआइ कमाल हसन, एस एसआइ द्वितीय केसी आर्य, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, रम्पुरा चौकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी, बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल, एसआई महेश कांडपाल, एसआई जय प्रकाश चन्द्र, एसआई महिला राखी धोनी, एसआई विपुल जोशी,एसआई मोहन चन्द्र जोशी, एसआई हरविंदर कुमार, एसआई दिनेश परिहार, एसआई विकास कुमार, एसआई नेहा राणा, कैलाश चन्द्र, हरीश सनवाल, आनंद कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।