मीडिया ग्रुप, 06 मार्च, 2023
रिपोर्ट – बादल गंगवार
जब कोई अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकता तो इन बेजुबान जानवरो को क्यों छोड़ देते है। जो लोग गाय पालते हैं वो जब बछड़ा होता है तो उसे छोड़ देते हैं क्योंकि वो उनके काम का नहीं होता।
रूद्रपुर। कुछ दिन पहले एक युवक द्वारा बछड़ा को छोड़ दिया गया जो कि भटकते हुए प्रीत विहार वार्ड नं 25 पहुंच गया जहां एक महिला ने उसकी देखभाल की।
महिला का कहना था कि जब वह किसी काम से बाहर जाती तो लोग इस जानवर को मारते थे और परेशान करते थे जिसके चलते मेने आज इस नंदू को गौ रक्षा दल को सौंप दिया है।