मीडिया ग्रुप, 01 मार्च, 2023
शक्तिफार्म। लकड़ी बीनने के लिए जंगल गये एक ग्रामीण पर भालू ने हमला बोल दिया। हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।
भालू के हमले को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के जेल कैंप, रुदपुरद्ध ग्रामसभा के गांव जयंत नगर निवासी प्रदीप जंगल में लकड़ी बनने गया था। इस दौरान उस पर अचानक भालू ने हमला बोल दिया।
चीख पुकार सुनकर भालू वहां से भाग गया। प्रदीप के चेहरे व आंखों में गंभीर चोटें आयी है। भालू ने पैर और जांघों में भी नोचा है। घायल को आनन फानन में परिजनों ने निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया। घायल प्रदीप की हालत नाजुक बतायी जा रही है। वहीं भालू के हमले को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।