मीडिया ग्रुप, 1 मार्च, 2023
रूद्रपुर। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने घर में अकेली अपनी चाची व उसके दो छोटे बच्चों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों के आ जाने से हमलावर मौके से भाग गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में महिला कच्ची खमरिया ने कहा है कि अपने घर पर अकेली थी। उसका पति घर पर नही था।
इसी दौरान उसके जेठ का लड़का उसके परिवार से पुरानी रंजीश रखता है 27 फरवरी की शाम उसके घर पर आया और आते ही उससे गाली गलौच करते हुऐ उस पर धारदार हाथियारो से जान लेवा हमला कर दिया। उसके बाल खींचकर बाहर तक ले आया। यह देख उसके छोटे छोटे दो बच्चे रोने लगे तो उनके उन पर भी जान लेवा हमला करने लगा।
वह बडी मुश्किल से अपने दोनो बच्चो लेकर जान बचाकर भागी। हमलावर शमी ने उसका पीछा किया। जब उसने हल्ला किया तो मोहल्ले के लोगों के आ जाने से शमी भाग गया और जाते जाते उसे जान से मारने कि धमकी दे गया। जिससे उसे अपनी व अपने परिवार की जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।