मीडिया ग्रुप, 26 फरवरी, 2023
रूद्रपुर। संदिग्ध हालातों में लापता हुए युवक का शव यूपी बार्डर पर नदी में बरामद होने से सनसनी फैल गयी। यूपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी लेने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामला यूपी की सीमा का होने के चलते उत्तराखण्ड पुलिस वापस लौट आयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड से सटे चांदपुर कालोनी निवासी युवक नगला में मजदूरी करता था। बीती 11 फरवरी से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। उसके बड़े भाई ने मामले की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। शनिवार शाम को भदईपुरा से करतापुर जाने वाली रोड पर स्थित एक नदी के पास बाबू राम का संदिग्ध हालातों में मिला।
शव पाये जाने की सूचना पर यूपी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही रम्पुरा चौकी के प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी भी सूचना पर मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे। मामला यूपी की सीमा में होने के कारण उत्तराखण्ड पुलिस वापस लौट आयी। उधर यूपी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव क्षत विक्षत हालत में मिला था।