मीडिया ग्रुप, 19 फरवरी, 2023
सितारगंज। गुरु नानक नगरी वनकुइंया गांव निवासी जसवंत की गौशाला में 15 मवेशी बंधे थे। बृहस्पतिवार देर सायं तेंदुए ने गौशाला में बंधी दो बछियों और एक बछड़े को मार डाला।
जानवरों की आवाज सुनकर जसवंत और आसपास के लोग पहुंचे। तेंदुए के लगातार गांव में आने और अब गौशाला में मवेशियों पर हमले से गोठा, गुरु नानक नगरी और आसपास के ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत ने बताया कि जसवंत की गौशाला के पास पग चिह्न मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया।