केंद्रीय रक्षा मंत्री भट्ट ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार।

मीडिया ग्रुप, 04 फरवरी, 2023

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड में रेल प्रोजेक्ट के लिए 5004 करोड़ रुपये बजट प्रावधानित करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के 18901 करोड़ के 243 किलोमीटर लाइन के चार प्रोजेक्ट गतिमान हैं।

इस वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार द्वारा पहाड़ी राज्य में रेलवे का विस्तार तेजी के साथ हो इसके लिए 5004 करोड़ रुपए का बजट प्रावधानित किया है।

श्री भट्ट ने कहा कि यही नहीं केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 11 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाए जाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, हररावाला, काशीपुर, काठगोदाम, किच्छा, कोटद्वार, लालकुआं, रामनगर, रुड़की और टनकपुर शामिल है। इसके अलावा टेक्नो इकोनामिक फैसिलिटी से परिपूर्ण 3 रेलवे स्टेशनों को शुरुआत भी की जाएगी, जिनमें काठगोदाम, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को चिन्हित किया गया है।

श्री भट्ट ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण राज्य उत्तराखंड में रेलवे के विस्तारीकरण के लिए रेल फ्लाईओवर, अंडर ब्रॉडगेज सहित कई कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत 7 रेलवे स्टेशनों में स्टॉल लगाए जाने का प्रावधान भी बजट में किया गया है।

श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी को चौतरफा पहुंचाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृत संकल्पित हैं और इस बजट से उनकी विकासपरक सोच और उत्तराखंड के विकास के प्रति प्रधानमंत्री जी का संकल्प साफ झलकता है।

श्री भट्ट ने पुनः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है।