मीडिया ग्रुप, 18 दिसंबर, 2022
हल्द्वानी। कोतवाली एवं थाना काठगोदाम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में दो अलग अलग मामलों में दो युवकों को स्मैक, चरस एवं एक 12 बोर के तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार एसओजी एवं थाना काठगोदाम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चौकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान शिवालिक बिहार फेस-2 खाली प्लाट में चौकिंग के दौरान दो युवको को संदिग्ध रूप से घूमते देखा। पुलिस को देख वह भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे स्वयं स्मैक का नशा करते हैं तथा अपने खर्च चलाने के लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में युवाओं को भी बेचते हैं।
उन्होंने अपना नाम गिल्लू व गोलू बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 52 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस, इलेक्ट्रोनिक तराजू तथा 12 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ। एक युवक ने बताया की वह दिल्ली में जॉब करता है व दूसरे युवक ने बताया की वह बेरोजगार है और तमंचे को शौक के तौर पर हमेशा साथ रखता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।