मीडिया ग्रुप, 17 दिसंबर, 2022
रिपोर्ट – बादल गंगवार
रुड़की में पुलिस ने बड़े पैमाने पर हो रही जुए के बड़े अड्डे का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से 27 जुआरियो को गिरफ्तार करने के साथ ही 12 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को रुड़की के सिविल लाइन्स कोतवाली इलाके में एक होटल में जुआ खेलने की खबर मिली।
इस इनपुट पर पुलिस ने होटल ऑल सीजन पर देर रात छापा मारा। पुलिस के छापे में जुआ खेलते 27 लोगों को मौके से ही पकड़ लिया। पुलिस ने फड़ से 12 लाख 53 हजार रुपए नकद बरामद किए। जुआरियों की गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।
पकड़े गए जुआरियों में कुछ रुड़की के जबकि कुछ सहारनपुर के बताए जा रहें हैं। पुलिस अब होटल के बारे में भी जानकारी ले रही है। पुलिस को शक है कि होटल में लंबे समय से ये काम चल रहा था और होटल स्वामी की भी मिलीभगत हो सकती है।