उत्तराखंड में 01 जनवरी से बढ़ाए जा सकते है जमीनों के सर्किल रेट, और महंगी होगी रजिस्ट्री।

मीडिया ग्रुप, 04 दिसंबर, 2022

उत्तराखंड में नए कैलेंडर वर्ष की दस्तक के साथ यानी एक जनवरी से जमीनों के सर्किल रेट बढ़ जाएंगे। राष्ट्रीय और राज्य के राजमार्गों के निकट के क्षेत्रों में सर्किल रेट में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की तैयारी है। राज्य में यह वृद्धि औसतन 10 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है। राज्य की आय बढ़ाने के लिए सरकार को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन सेक्टर से बड़ी उम्मीद हैं।

कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों में जमीनों के सर्किल रेटो में वृद्धि नही की गई हैं। 14 जनवरी, 2020 को इसमें वृद्धि की गई थी। इसके बाद अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं। अब सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए यह कवायद शुरू की है।

बीते कुछ महीनों से सभी 13 जिलों में सर्किल रेट में परिवर्तन की संभावनाओं और ऐसे क्षेत्रों का चिह्नीकरण किया गया। जिलों से ये प्रस्ताव शासन को मिल चुकी है। अब केंद्रीय मूल्यांकन समिति के स्तर पर इसे लेकर मंथन चल रहा है।

वित्त सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि जिलों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा केंद्रीय समिति के स्तर पर की जा रही है। अगले सप्ताह सर्किल रेट के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के बाद इसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के बाद इसे प्रदेश में आगामी एक जनवरी से लागू किया जाएगा।