उत्तराखंड : पुलिस ने वाहनों पर ‘वाहन मालिक से सम्पर्क करें’ लिखे हुवे क्यू आर स्टिकर लगाकर की अभियान की शुरुआत।

मीडिया ग्रुप, 07 मई, 2022

रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर 9837676185

हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणें द्वारा सुगम यातायात के तहत जनता को नो पार्किंग में होने वाले चालानों की असुविधा से बचने तथा दुर्घटना आपात काल होने पर तत्काल परिवार व पुलिस को सूचना मिलने हेतु वाहनों पर क्यूआर स्टिकर ‘वाहन मालिक से सम्पर्क करें’ का यहां सिंधी चौराहे से शुभारंभ किया।

इस दौरान 1000 स्टीकर निःशुल्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया उस स्टिकर से आम जनमानस को कई सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया इसके माध्यम से वाहन स्वामी कौन है जिससे संपर्क किया जा सकता है।

यह दुर्घटना व आपातकाल में मददगार साबित होगा। जनता को नो-पार्किंग में होने वाले चालानों की असुविधा से बचने में मददगार भी होगा। स्टिकर से आपसी सहयोग एवं भाईचारा बढेगा।

पुलिस तथा परिजनों को दुर्घटना या आपात काल की तुरन्त सूचना मिलेगी। जिससे पुलिस त्वरित कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात विभा दिक्षित, यातायात निरीक्षक राकेश महरा, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।