मीडिया ग्रुप, 03 मार्च, 2022
किच्छा। देर शाम आज कांग्रेसी नेता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, हमले में कांग्रेसी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कांग्रेसी नेता को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें निजी अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार आज देर शाम व्यापारी नेता गुलशन सिंधी रोडवेज में खड़ी अपनी गाड़ी पर बैठ रहे थे इसी दौरान 2 गाड़ियां उनके पास आकर रुकी, गाड़ियों में लाठी-डंडे से लैस कई लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ एकत्र होता देख हमलावर वहां से रफूचक्कर हो गए।
हमले में गुलशन सिंधी गंभीर रूप से घायल हुए उन्हें घायल अवस्था में किच्छा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उन्हें निजी अस्पताल रुद्रपुर के लिए रेफर किया गया है। बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर श्री सिंधी पर यह हमला हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इस घटना से रोषित विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र गौरव बेहड़ कांग्रेसी एवं व्यापारी नेताओं के साथ कोतवाली में धरने पर बैठे गए।