किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर स्थित हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर यात्रियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान के प्रयास किए, किंतु अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मृतक के हाथ पर ‘जीवन’ गुदा हुआ बताया जा रहा है। मृतक ने पैंट और शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गई है और आस-पास के क्षेत्रें में लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
