रुद्रपुर। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का चुनाव प्रचार के दौरान भव्य स्वागत किया जा रहा है। जनता अपने सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी बहुमत से जिताने का वादा कर रही है। जनसंपर्क अभियान में लगातार जनसैलाब उमडऩे लगता है।
इस बीच लोकसभा क्षेत्र नैनीताल-ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रख रहे हैं। मसलन अजय भट्ट ने पांच वर्षो में जो काम किए उनमें एक काम केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यम मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के माध्यम से उत्तराखंड के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिए जाने की पैरवी की।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे को उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति से अवगत कराते हुए पहाड़ के युवाओं को कौशल विकास की आवश्यकता बताई थी। सांसद रहते हुए अजय भट्ट ने उत्तराखंड के 9 जिले पूरी तरह से पर्वतीय है जबकि ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल मैदानी जिले हैं लेकिन देहरादून और नैनीताल जिले की आधी भौगोलिक परिस्थिति पर्वतीय है और हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर जिले की स्थिति मैदानी है।
इन जिलों के युवक-युवतियों के पास रोजगार नहीं इसलिए कौशल विकास प्रशिक्षण की आवश्यकता है। कौशल विकास न होने के कारण पहाड़ों से अधिकांश युवा पलायन कर जाते हैं। युवाओं को रोजगार के प्रति संवेदनशील अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पहाड़ से लेकर दुर्गम क्षेत्रों तक सड़कों का निर्माण कराया। हल्द्वानी से लेकर कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर रोड स्वीकृत कराने में उनका विशेष योगदान है।
इसके अलावा रामनगर से कर्णप्रयाग तथा कर्णप्रयाग से बेतालघाट तक रेलवे लाइन बिछाने एवं लालकुआं से किच्छा खटीमा रेल सेवाएं शुरू कराने के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों की समस्याओं को भी दूर कराने की कोशिश की।
ऊधमसिंह नगर मे श्रम विभाग से लगभग 350 करोड़ का अस्पताल उनके प्रयासों से शुरू हो पाया है। जसपुर से काशीपुर बायपास निर्माण का कार्य और काशीपुर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य भी उनके कार्यकाल में हो रहा है। हल्द्वानी में बनभूलपुरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग उन्होंने ही संसद में उठाई है।
इस ओवर ब्रिज के बनने से गौलापार, चोरगलिया, सितारगंज, खटीमा, टनकपुर एवं वहां से विभिन्न पर्वतीय मार्गो के यात्रियों को सुविधा होगी। अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए भाजपा प्रत्याशी बताते हैं कि काकडीघाट पुल के लिए लगातार प्रयास किए।
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा वाइल्ड लाइफ एनिमल सफारी जसपुर में स्वीकृत हो गई है। काशीपुर से धामपुर रेल लाइन की स्वीकृति के लिए भी वो लगातार प्रयास कर रहे हैं।