उधमसिंह नगर : तीन दिन से लापता मासूम का शव नाले में मिलने से सनसनी, घर के आंगन से गायब हुआ था; जानें मामला
उधमसिंह नगर। बाजपुर के गांव नरखेड़ा में तीन दिन पहले घर के आंगन में खेल रहा तीन साल का मासूम अचानक गायब हो गया। अब मासूम बच्चे का शव नाले से बरामद हुआ है।
बता दें कि, बीती 28 जनवरी को दोपहर के समय गांव नरखेड़ा निवासी अजय का तीन साल का बेटा घर के आंगन में खेल रहा था कि अचानक लापता हो गया। खोजबीन करने पर बच्चे का कोई पता नहीं चला। पिता अजय की ओर से कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई थी। जिस पर बच्चे की तलाश में कोतवाल नरेश चौहान के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित की गई।
बुधवार सुबह से पुलिस टीम ने घर के पास नाले में खोजबीन शुरू की। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से नाले का पानी निकालकर जेसीबी मशीन से खोजबीन की।
इस दौरान मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। मासूम बच्चे के शव की सूचना से पूरा गांव शोक में डूब गया।