रुद्रपुर। शहर के नामी साड़ी शोरूम मालिक पर नौकर ने बंधक बनाकर पीटने और माता को धमकाकर जबरन चेकों पर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जसवंत का कहना था कि वह शहर के बड़े साड़ी शोरूम की दुकान पर काम करता था और काम करने के दौरान उसने अपनी मानदेय से थोड़ा-थोड़ा पैसा कटवा कर शोरूम मालिक के पास जमा करने लगा। धीरे- धीरे 40 हजार रुपये जमा हो गए।
आरोप था कि नौकरी छोड़ने के बाद जब वह शोरूम मालिकों के पास जमा पैसा लेने गया तो मालिकों ने उसे दुकान में बंधक बनाकर पीटा और मां को शोरूम में बुलाकर डरा-धमकाकर जबरन तीन चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए।
आरोप था कि शोरूम से छोड़ने के बाद 5 जनवरी 2024 को विधिक नोटिस भेजकर 1.40 लाख रुपये की धनराशि उधारी निकाल दी। साथ ही चेक को दिखाकर फंसाने की धमकी मिलने लगी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शोरूम मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।