उधमसिंह नगर। पार्टी के दौरान डीजे पर बहस के बाद तमंचे से चली गोली में एक युवक घायल हो गया। दानेशपुर सीओ तपेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
धर्मपुर रुद्रपुर निवासी अरमान जिंदल ने तहरीर में बताया कि 30 दिसंबर को थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में वर्षांत की पार्टी चल रही थी। इस दौरान कुछ युवक डीजे पर तमंचे से फायरिंग कर रहे थे। उनके भाई अभिमन्यु ने इसका विरोध किया तो कुछ युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
तमंचे से चली गोली अभिमन्यु के पैर में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने वीरथ चौधरी, निवासी डिबडिबा, नमन शर्मा निवासी नैना पोस्ट भूरारानी रुद्रपुर, जितेंद्र सिंह उर्फ जित्ता निवासी बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
पुलिस ने केस दर्ज कर शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल में दाखिल किया। आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।