उधमसिंह नगर : रिश्वत लेने वाले आरोपी जेई के घर पहुंची विजिलेंस टीम, गेट बंद कर परिवार के लोगों से…जानें मामला
उधमसिंह नगर के काशीपुर ब्लाॅक में रिश्वत लेते पकड़े गए मनरेगा के संविदा जेई फईम अहमद के घर बाजपुर भी पहुंची विजिलेंस की टीम। टीम ने घर का गेट बंद कर परिवार के लोगों से जानकारी भी ली।
शुक्रवार देर शाम विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते पकड़े गए संविदा जेई फईम अहमद के पिता पूर्व प्रधान रहीस अहमद के बाजपुर गांव स्थित घर पर दबिश दी।
अचानक टीम को गांव में देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। आसपास के लोग घर से कुछ दूरी पर जमा हो गए। टीम ने घर का गेट बंद कर दिया। घर के अंदर किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया। विजिलेंस टीम घर के अंदर गहनता से खोजबीन करने में जुटी।
सूत्र बताते हैं कि विजिलेंस अधिकारियों ने आरोपी जेई के परिवार के लोगों से भी पूछताछ की है। टीम घर में दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।