सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों व रेलवे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान होकर अपना टिकट रद्द करा रहे हैं। इससे रेलवे को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। दिसंबर 2023 में मुरादाबाद रेल मंडल के बड़े स्टेशनों से 17 हजार से ज्यादा यात्रियों ने टिकट रद्द कराए हैं।
इससे रेलवे को 90 लाख रुपये वापस लौटाने पड़े। जबकि पूरे मंडल में टिकट रद्द कराने का आंकड़ा 25 हजार से ऊपर है और रिफंड एक करोड़ से ज्यादा है। ऑनलाइन बुक कराने के बाद कैंसिल किए टिकटों को जोड़ने पर यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। अभी मार्च तक 42 ट्रेनें रद्द रहेंगी और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट भी होंगी।
ऐसे में यह नुकसान और बढ़ सकता है। बुधवार को गुवाहटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली (15651) लोहित एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर 18 घंटे 15 मिनट लेट पहुंची। तमाम यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए। इसके अलावा कोलकाता-जम्मूतवी (13151) सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट देरी से पहुंची।
बापूधाम-मोतिहारी (14009) चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे लेट पहुंची। ग्वालियर से बलरामपुर के बीच चलने वाली (22199) सुशासन एक्सप्रेस दो घंटे, (12469) कानपुर-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची। कम ट्रेनें चलने के कारण अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्री भी परेशान हैं।
अनारक्षित बोगियों में ज्यादा भीड़ होने के कारण उन्हें मजबूरन आरक्षित बोगियों में सफर करना पड़ रहा है। इससे आरक्षित यात्रियों को परेशानी होती है। खासकर स्लीपर कोचों में अनारक्षित यात्रियों की भीड़ भरी रहती है।
स्टेशन टिकट – रद्द – रुपये वापस
मुरादाबाद – 3906 – 2014117
हरिद्वार – 3004 – 1735615
बरेली – 2477 – 1344390
शाहजहांपुर – 2261 – 952251
देहरादून – 4111 – 2489665
हापुड़ – 731 – 461425