मीडिया ग्रुप, 04 जनवरी 2024
उधमसिंह नगर के काशीपुर में देवांश त्यागी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह एक शिक्षण संस्थान में पढ़ता था। कोचिंग पूरी होने के बाद उसने अपने वीजा के लिए 2022 में केंद्र प्रबंधक को 2,15,500 रुपये दिए थे। वीजा नहीं बनने पर उसने पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे दो लाख रुपये वापस कर दिए।
बुधवार को शेष रुपये मांगने वह अपने मित्र के साथ सेंटर पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान प्रबंधक समेत तीन लोगों ने उन्हें पीटा और दोस्त का मोबाइल छीन लिया। दोनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।