मीडिया ग्रुप, 30 दिसंबर, 2023
उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा में ग्राम शिमला के पास स्कूल बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें टैक्टर-ट्रॉली में सवार 20–25 महिलाओं में से 4 महिलाएं घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के जवान सीताराम और नरेंदर ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए चिकित्सकों के पास भिजवाया।
शनिवार की सुबह सितारगंज से रॉन्ग साइड आ रही टैक्टर-ट्रॉली की ग्राम शिमला के पास स्कूल बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टैक्टर-ट्रॉली में सवार महिलाओं में चीख-पुकार मच गई।
बताया गया कि टैक्टर-ट्रॉली में करीब 25 महिलाए सवार थी। संयोग से अन्य महिलाओं को चोट नहीं आईं और बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने घायलों को अन्य गाड़ी से निजी हॉस्पिटल पहुंचाया।