यूपी रोडवेज बसों में पैसेंजरों से होने वाली आय को लेकर अफसरों की लापरवाही सामने आई है। अफसरों ने 727 बसों में 25 से कम सवारी के साथ बसों को दौड़ा दिया, जिसके चलते 11 अफसरों से जवाब तलब किया गया है।
प्रति बस यात्री और आय को लेकर गत 25 व 26 दिसम्बर को सर्वे कराया गया, जिसमें 11 क्षेत्रीय अफसरों की लापरवाही उजागर हुई है। इन अफसरों ने अपने बसों की निगरानी ही नहीं की, उनके कुप्रबंधन से रोडवेज की आय प्रभावित हुई है। कई बसें ऐसी भी जांच में मिली, जिसमें एक से पांच यात्री ही सवार थे।
ऐसे में लापरवाही बरतने वाले 11 अफसरों के खिलाफ एमडी मासूम अली सरवर ने तीन दिनों में जवाबतलब किया है। रिपोर्ट में एमडी ने लिखा है कि क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ, अयोध्या, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और गोरखपुर को उनकी चरित्र पंजिका में क्यों न परिनिंदा प्रविष्टि दर्ज की जाए।
इनके कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए हैं। बता दें कि जिन अफसरों से जवाबतलब किया गया है, उसमें लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी, अयोध्या के विमल राजन के अलावा गोरखपुर, नोएडा, हरदोई, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद और इटावा के आरएम शामिल हैं।
उन्हें पहली जनवरी तक जवाब देना होगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने बताया कि ठंड और कोहरे को देखते हुए रोडवेज बसों में 25 से कम सवारी लेकर जाना मना है। ऐसे में सवारियां कम होने पर उन्हें दूसरी बसों में बिठाया जाना चाहिए था, लेकिन ड्राइवर व कंडक्टरों ने ऐसा नहीं किया। इसी वजह से एमडी ने प्रदेश के 11 अफसरों से जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।