मीडिया ग्रुप, 30 दिसंबर, 2023
मोबाइल चला रही पत्नी से ठंड के मौसम में एक शख्स को चाय मांगना महंगा पड़ गया। गर्मागर्म चाय की ख्वाहिश जताने पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी। यही नहीं, पुलिस के आने से पहले ही महिला घर से फरार हो गई। घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बड़ौत निवासी अंकित (28) की शादी तीन साल पहले रमाला थाना इलाके के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी मारपीट होने लगी।
इसी बीच बीते दिन जब अंकित ने पत्नी से चाय मांगी, तो वह भड़क गई और कमरे के अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी। इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद थाने पहुंचकर पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
अंकित और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल चलाने को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि चाय को कहते ही पत्नी ने उसकी आंख में कैंची घोंप दी।