रुद्रपुर। शांति विहार कॉलोनी में दबंगों ने घर में घुसकर जमकर दबंगई दिखाई और मां के सामने ही उसके बेटे को बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार शांति विहार कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार की देर रात दस बजे भदईपुरा के रहने वाले कुछ दबंग प्रवृति के पांच से छह युवक जबरन घर में घुसे और उसके बेटे से अभद्रता करते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
जब परिवार के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया,तो अभद्रता व धक्का मुक्की की गई। पीड़िता का कहना था कि युवक बेवजह उसके बेटे पर मोबाइल से किसी युवती को फोटो भेजना का झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे है, जबकि उसके बेटे के पास किसी प्रकार का कोई मोबाइल भी नहीं है।
बावजूद इसके बेटे को मानसिक व शारीरिक यातनाएं दे रहे है। जिस कारण बेटे मानसिक अवसाद से गुजर रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।