सिखों के बलिदान की महान परंपरा को याद रखे युवा पीढ़ी : बाबा अनूप सिंह

रुद्रपुर। शहर के एक मॉल में महान बलिदानों की गौरव गाथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सिखों के त्याग, बलिदान और शौर्य पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि छटी पातशाही गुरुद्वारा नवाबगंज के सरदार अनूप सिंह वीर जी, भाजपा विधायक शिव अरोरा, किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अमर सिंह मक्कड़, उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, जरनैल सिंह काली ने किया।

सरदार अनूप सिंह ने युवा पीढ़ी से सिखों के महान बलिदान की परंपरा को हमेशा याद रखने का आह्ववान किया। मीरी पीरी खालसा अकादमी के प्रबंधक सरदार गुरदेव सिंह के निर्देशन में अकादमी के छात्रों ने सिख योद्धाओं के त्याग बलिदान एवं शौर्य पर आधारित प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम आयोजक ललित शर्मा ने सिखों और खालसा पंथ पर आधारित सवाल पूछे और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार फुटेला ने की।

वहां एसपी सिटी मनोज कत्याल, धीरेन्द्र मिश्रा, श्रीकर सिन्हा, राजेश तिवारी, प्रवीण गोयल, रामकिशन भारद्वाज, हेमंत नरूला, युगराज रघुवंशी आदि थे। संवाद