उत्तराखंड : जमे नीती घाटी के झरने और नदी, खूबसूरत वादियों का दीदार करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
सर्दियों के खुशनुमा मौसम में पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए उत्तराखंड की नीती घाटी तक पहुंच रहे हैं। घाटी में कड़ाके की ठंड के चलते नदी नाले जमे हुए हैं, जो पर्यटकों को खासे आकर्षित कर रहे हैं।
नए साल से पहले ही पर्यटक औली, गोरसों सहित अन्य जगह काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। अब पर्यटक सीमांत क्षेत्र नीती घाटी का भी रुख करने लगे हैं।
जोशीमठ पहुंचे पर्यटक बड़ी तादात में सीमांत क्षेत्र के गांवों और वहां की खूबसूरती को देखने पहुंच रहे हैं। नीती घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे यहां बहने वाले नदी नाले पूरी तरह से जमे हुए हैं।
सड़क और पहाड़ी पर जमकर हवा में जमे झरने पर्यटकों को खासे पसंद आ रहे हैं। ठंड के चलते यहां सड़क पर पाला जमा है, जिससे स्थानीय वाहनों से ही पर्यटक घाटी तक पहुंच रहे हैं। हालांकि नीती घाटी से सभी लोग निचलते क्षेत्रों में लौट चुके हैं, जिससे यहां गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
स्थानीय पर्यटन टूर ऑपरेटर संतोष कुंवर ने बताया कि औली के साथ नीती घाटी को भी प्रमोट करने के लिए पर्यटकों को वहां भेजा जा रहा है। क्रिसमस के बाद से यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
मुंबई के आदित्य व गुजरात की पूजा का कहना है कि नीती घाटी की सुंदरता आकर्षित करने वाली है। बर्फ में तब्दील हुए झरने बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। ऐसा नजारा देखने का मौका पहली बार मिला है।
वहीं, नए साल में प्रदेश भर के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी। 31 दिसंबर के बाद पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी की होने की संभावना है।