देहरादून के हर्रावाला में अराजक तत्वों ने एक मंदिर पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और अन्य पुलिस आधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पत्थर मारे की वजह से मंदिर के शीशे भी टूटे हैं। मामले की छान बीन की जा रही है।