गदरपुर। ग्राम चमनगंज को जाने वाली दो किलोमीटर लिंक रोड जर्जर हाल में है। लिंक सड़क पर ठंडी नदी के पुल के पास गहरे गड्ढे होने से पुल को भी खतरा है। बारिश के मौसम में पानी ओवर फ्लो होकर पुल के ऊपर से बहता है।
भू-कटान के चलते पुल के किनारे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस सड़क से छह गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क पर हुए गहरे गड्ढों में रोड़ी और मिट्टी डालकर भरान किया है।
विधानसभा चुनाव में विधायक अरविंद पांडे ने सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया था लेकिन रोड अभी तक नही बन पाई।
करीब नौ साल पहले सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन हालत यह है कि सड़क पर बिछाए गए पत्थर की रोड़ी तक उखड़ चुकी है। उखड़े हुए पत्थर आए दिन वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
मार्ग पर पैदल तक चल पाना दूभर हो गया है। इस सड़क का इस्तेमाल ग्राम चमनगंज, इंदिरा कालोनी, कृष्णानगर, मुकुंदपुर डेरा के ग्रामीण, किसान, स्कूली बच्चे इस्तेमाल करते हैं।