मीडिया ग्रुप, 12 नवंबर, 2023
रुद्रपुर। एक प्लाइवुड फैक्टरी में विवाद के कारण हुई मारपीट में मजदूर की मौत के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भूरारानी स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में काम करने वाले सुभाष कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार का 24 अक्तूबर को वहीं काम करने वाले अशोकनगर पूरनपुर पीलीभीत निवासी मोती लाल से झगड़ा हो गया था।
इस दौरान मोतीलाल ने मुकेश की लाठी से पिटाई की थी। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया था।
यहां इलाज के दौरान पांच अक्तूबर को उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मारपीट के केस में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी थी।
पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम आरोपी मोतीलाल को भूरारानी से गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।