मीडिया ग्रुप, 12 अक्टूबर, 2023
दिनेशपुर। भारत गैस एजेंसी से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलिंडर नहीं मिल पा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर सिलिंडर रखकर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि एक सप्ताह से एजेंसी की आपूर्ति बंद है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रुद्रपुर और लालपुर गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी की जिम्मेदारी दी गई है लेकिन ग्रामीणों तक सिलिंडर नहीं पहुंच रहे हैं।
मंगलवार को गूलरभोज क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने एजेंसी पहुंचकर हंगामा किया था। बुधवार को कालीगर के उपभोक्ताओं ने भी प्रदर्शन किया। वहां सुभाष मंडल, सूरज कुमार, रमेश कुमार, लक्ष्मी देवी, भागीरथी देवी, कन्हैया लाल, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह थे। इधर, डीएसओ विपिन कुमार ने बताया कि भारत गैस एजेंसी दिनेशपुर की कागजी कार्यवाही पूरी नहीं है। इसके चलते एजेंसी की सप्लाई रोकी गई है। फिलहाल अन्य गैस एजेंसी से सप्लाई दी जा रही है। जल्द ही व्यवस्था सुचारू की जाएगी।