मीडिया ग्रुप, 02 अक्टूबर, 2023
रिपोर्ट – मनीष ग्रोवर
रूद्रपुर। भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने गांधी जयंती पर वार्ड नंबर 16 के बूथ नंबर 142 बिगवाड़ा स्थित देवहोम्स सोसाइटी में भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर ध्वजारोहण भी किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश की आजादी में दिया गया योगदान भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया के लिए सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त किया है।
उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं जिससे युवाओं को सीऽ लेने की जरूरत है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी की सादगी व सरलता भरा जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
दोनों महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर विकसित एवं विश्व गुरु भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य करना होगा।
इस दौरान जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बिमला मंडेला ,जिला महामंत्री स्वाति शर्मा, मंडल अध्यक्ष गुरविंदर कौर, प्रवीन कुमार बूथ अध्यक्ष, मोर सिंह , पंदेव शर्मा, योगेश पाल, अशोक विश्वास , धीरज गुप्ता, सीबी घिल्डियाल , हरीश पांडे, लक्ष्मण सिंह , डीसी मंडल, अनिल विंद, प्रवेश, निहाल सिंह, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे