मीडिया ग्रुप, 30 सितंबर, 2023
रूद्रपुर क्षेत्र में रविवार को बिजली कटौती का आदेश जारी किया गया है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर द्वारा 30 सितंबर को आदेश जारी कर कहा गया है कि 33/11 के.वी. मटकोटा उपकेंद्र से पोषित 11 के. वी. ट्रांजिट कैंप पोषक को ऊर्जीकृत करने का कार्य प्रस्तावित है जिसके लिए 1 अक्टूबर 2023 को उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति पूर्ण एवं आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
आदेश के अनुसार अनुसार रविवार को रूद्रपुर के जिला न्यायालय परिसर, सरकारी अस्पताल, कलेक्ट्रेट, पीएसी, आवास विकास, ट्राजिट कैम्प, रविन्द्र नगर, डॉक्टर कालोनी, आदर्श कालोनी, छतरपुर, जयनगर, जयनगर 2, जयनगर 3, जयनगर 4, जयनगर 5 व हल्दी क्षेत्र में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक बिजली बंद का आदेश जारी किया गया है।