मीडिया ग्रुप, 22 सितंबर, 2023
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ड्यूटी से गायब मिले रुद्रपुर के यातायात निरीक्षक विजय विक्रम को लाइन हाजिर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत, कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी गत रात्रि सिडकुल क्षेत्र आचनक निरीक्षक करने पहुंच गए।
सिडकुल में गणेश पूजा उत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, हजारों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने हेतु गणेश उत्सव में मौजूद थे।
मौके पर दिनेशपुर मोड़ से सिडकुल चौक तक दोनो और भारी वाहन लगे हुए थे, जिस कारण वहां पर काफी जाम लगा हुआ था, जिससे जनमानस को आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी।
सिडकुल चौक पर ट्रैफिक नियमों (नो एंट्री) का सुचारू रूप से लागू नहीं किया था। टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम ड्यूटी पर मौजूद नही थे।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने व दिये गए निर्देशों को पालन नहीं करने पर एसएसपी द्वारा टीआई रुद्रपुर विजय विक्रम को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाता है।
एसएसपी ने सभी चौकी इंचार्ज / थानाध्यक्ष / प्रभारी निरीक्षको व ट्रैफिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी आगामी त्यौहार सीजन में अलर्ट रहेंगे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सही प्रकार से भीड़ प्रबंधन रहे और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखेंगे।