मीडिया ग्रुप, 27 जुलाई, 2023
रूद्रपुर। गत सायं घर से सामान चोरी कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
हरेन्दर निवासी ग्राम कीरतपुर ने कहा है कि 26 जुलाई को उसकेे घर में ताला लगा हुआ था। शाम 5 बजे अपने घर आए तो देखा एक व्यक्ति उसके घर के दरवाजे को बंद कर जा रहा है।
जब दौड़कर दरवाजे के पास उक्त व्यक्ति को पकड़ने पहुंचे तो वह व्यक्ति भागने लगा इस पर पीछा कर उसको पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेंद्र बताया। इसके बाद घर में देखा तो घर से एक एलईडी चोरी हुई थी। पूछने पर उसने बताया कि उसके साथ दो व्यक्ति थे जो लखनऊ के रहने वाले हैं।
तलाशी लेने पर राजेन्द्र के पास से दो पेचकस, घर का टूटा हुआ ताला, आधार कार्ड, एक मोबाइल मिला है। पुलिस ने पकड़े गये चोर को सामान सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी।