मीडिया ग्रुप, 26 जुलाई, 2023
रूद्रपुर। पुलिस उपनिरीक्षक धनपाल तलवार ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में उन्हें निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मॉडल कालोनी निवासी टीएसआई धनपाल तनवार ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर जहरीले पर्दाथ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ते देख पत्नी घबरा गयी।
सूचना पर इंदिरा चौक पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी कैलाश सिंह उनके आवास पहुंचे। उपचार के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सब इंस्पेक्टर के जहरीले पदार्थ के सेवन करने की सूचना से विभाग में भी हड़कंप मच गया।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अनुषा बडोला, टीआई विजय विक्रम समेत अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।