मीडिया ग्रुप, 24 जुलाई, 2023
रुद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने दो माह पहले किशोरी को लेकर फरार युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से पकड़ा।
पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक चौकी रम्पुरा क्षेत्र में किराए पर रहने वाला युवक पड़ोस की एक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया।
किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। किशोरी के परिजनों ने पुत्री के साथ अनहोनी की भी आशंका जताते हुए बरामदगी की गुहार लगाई थी।
एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि चौकी प्रभारी रम्पुरा केसी आर्य ने आरोपी युवक को किशोरी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
विवेचना एसआई महिला राखी धौनी को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम तूफान है। वह रम्पुरा में डेढ़ वर्ष से परिवार के साथ रहता है। आरोपी व किशोरी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।