मीडिया ग्रुप, 08 जुलाई, 2023
रामनगर। गुरुवार की शाम ग्राम देवीपुरा बासीटीला इलाके में खेत की मेड काटने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद दोनों पक्षों की ओर से 7 लोग घायल हो गए थे।
घायल लोगो में से एक पक्ष से एक महिला की फावड़े से हमला करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी।
वही महिला का एक पुत्र जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसका काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के पुत्र की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 302 एवं धारा 307 आईपीसी के तहत कई धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 महिलाओं सहित 5 को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। कोतवाल ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।