मीडिया ग्रुप, 25 जून, 2023
देहरादून। मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। थाना सहसपुर में नियुक्त कांस्टेबल का चोर को सरेआम पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के ग्रामीण इलाके विकासनगर से मित्र पुलिस को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है।
वीडियो में एक कांस्टेबल एक चोर को सरेआम लातों से पीटता हुआ नजर आ रहा है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए दोनों कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।
पूरे मामले की जांच सीओ विकासनगर को दी गई है। जांच के आधार पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।