मीडिया ग्रुप, 01 जून, 2023
बाजपुर। पुलिस ने बाजपुर गांव के प्रधान सहित छह लोगों पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव बाजपुर निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 27 मई वह अपने घर पर थी। इस दौरान प्रधान सचिन सहित अन्य लोग गाली गलौज करते हुए जबरन उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके ससुर के साथ मारपीट की।
आरोपियों ने उसकी पुत्रवूध के साथ जोर जबरदस्ती की। इस बीच पति और पड़ोस में रहने वाले उसके तहेरे देवर आ गए, जिस पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए।
कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि तहरीर पर प्रधान सचिन सहित 6 के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच दोराहा पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र राजपूत को सौंपी गई है।