मीडिया ग्रुप, 23 मई, 2023
रूद्रपुर। सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के तहत कोतवाली रुद्रपुर ने भी सत्यापन अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है। अभियान के तहत पुलिस टीम ने रम्पुरा, बाजार क्षेत्र, बगवाड़ा आदि क्षेत्रों में बाहरी लोगों का सत्यापन किया।
इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया। अभियान में कुल 271 का सत्यापन किया गया। धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल चालान 10 कर संयोजन धनराशि 3000 तथा किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान 18 मकान मालिकों का चालान किया गया।
कोतवाल विक्रम राठौर ने कहा कि सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो भी मकान मालिक किरायेदारों का सत्यापन नहीं करायेंगे उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जायगी।