मीडिया ग्रुप, 20 मई, 2023
उधमसिंह नगर। सोने चांदी के लाखों के कीमती आभूषण तथा हजारों की नगदी चोरी किए जाने के मामले में काशीपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
घटना के बारे में काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर टांडा उज्जैन निवासी नन्हे ने बताया कि बीते 3 मई को रेखा नामक महिला ने मौका पाकर उसके मकान में दबे पांव धावा बोलकर सोने की 4 चूड़ी, सोने की दो अंगूठी, 2 जोड़ी सोने के कुंडल, पांच सोने के तिवजिये, चांदी की पाजेब के अलावा दुकान के गल्ले में रखी 30 हजार रुपयों की नकदी उड़ा दी।
काशीपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना के लगभग पखवाड़े भर बाद प्राथमिकी दर्ज कर सनसनीखेज चोरी के मामले में जांच पड़ताल शुरू की है।