मीडिया ग्रुप, 17 मई, 2023
रूद्रपुर। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने लाखों रूपये कीमत की अवैध चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी एएनटीएफ उप निरीक्षक जसवीर सिह चौहान साथी पुलिस कर्मियों हेका. आसिफ हुसैन व का. हरीश गोस्वामी के साथ साई मन्दिर मौहल्ला खेडा के सामने तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे।
चैकिंग के दौरान खेडा की तरफ से दो व्यक्ति आते दिखायी दिये। पुलिस को देख वह पीछे मुड कर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने पास अवैध चरस होना बताया जिस पर पुलिस ने मामले की जानकारी सीओ अनुषा बडौला को दी।
उनके मौके पर आने पर पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों नेे अपना नाम शेखर तथा राजीव निवासी ट्रांजिट कैम्प बताया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर कुल 1किलो 600 ग्राम अवैध चरस, मोबाईल व नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बरामद सामान कब्जे में लेकर दोनों तस्करों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।