मीडिया ग्रुप, 14 मई, 2023
उधमसिंह नगर। पुलिस टीम ने दोराहा स्थित एक होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे से एक युवक और एक किशोरी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी युवक और होटल संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्य ने शनिवार शाम मुखबिर की सूचना पर दोराहा स्थित एक होटल पर छापा मारा।
होटल के एक कमरे से एक युवक और एक किशोरी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। युवक और किशोरी से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। होटल के प्रबंधक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
किशोरी एक स्कूल की छात्रा बताई गई है। सूचना पर युवक और किशोरी के परिजन भी कोतवाली में पहुंच गए। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने जबरन दुष्कर्म करने और मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया की पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है।