मीडिया ग्रुप, 11 मई, 2023
रूद्रपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक सिडकुल में काम करता था और रात को ड्यूटी करके वापस लौट रहा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
पुलिस ने शव पंचयतनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी इंदर का शव बुधवार रात भूरारानी के पास रेलवे क्रासिंग के पास पाया गया।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर एसआई मनोज कुमार फर्त्याल, टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक कुछ समय से भूरारानी क्षेत्र में रह रहा था वह सिडकुल की सिकी कंपनी में काम करता था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।