मीडिया ग्रुप, 09 मई, 2023
उधमसिंह नगर। रुद्रपुर निवासी समीर अपनी मां, पत्नी एवम बच्ची के साथ अपनी कार से आजमगढ़ जा रहे थे। तभी उनकी कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे समीर व उनके परिवार के सदस्यों को गंभीर चोटें आई।
इस दौरान लखनऊ से वापिस लौट रहे रुद्रपुर के समाजसेवी संजय ठुकराल, दीपक ठुकराल आदि की नजर एक्सीडेंट हुए वाहन पर पड़ी। मानवता एवम अपने सेवा स्वभाव के अनुसार संजय ठुकराल ने घटना स्थल पर पहुंचे और रूद्रपुर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त देखकर अचंभित रह गए।
उन्होने दुर्घटना में घायल पांडे परिवार को सीतापुर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती करवा कर इलाज आरंभ करवायाI संजय ठुकराल ने बताया कि उन्हें पता चला कि समीर पांडेय सिडकुल की कम्पनी में कार्यरत हैं।
उन्होंने कम्पनी के प्लांट हैड को तत्काल सूचित किया। सूचना पाकर कम्पनी के अधिकारी सीतापुर रवाना हो गए I संजय ठुकराल ने बताया की समीर पांडे की पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं।
उन्होंने बताया कि सीट बेल्ट लगे होने के कारण गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिस कारण समीर पांडे एवम उनकी मां को मामूली चोटें आई हैं। प्रभु कृपा से परिवार खतरे से बाहर है।