मीडिया ग्रुप, 09 मई, 2023
उधमसिंह नगर। घर से इंस्टिट्यूट के लिए निकला एक छात्र बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना के तीन दिन बाद मामले की गुमशुदगी दर्ज कर गायब छात्र का पता लगाना शुरू किया है।
घटना के बारे में काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर धनोरी लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी चंद्रसेन ने बताया कि बीते 6 मई को उसका पुत्र सौरभ घर से श्रीराम इंस्टीट्यूट के लिए निकला लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी वापस घर नहीं लौटा।
इस दौरान तमाम संभावित स्थानों पर परिजनों द्वारा तलाश किया गया लेकिन गायब छात्र का कहीं कोई पता नहीं चला। मामले की तहरीर पुलिस को देने पर पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद गुमशुदगी दर्ज कर गायब छात्र का पता लगाना शुरू किया है।