मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी से मचा हड़कम्प।

मीडिया ग्रुप, 05 मई, 2023

उत्तराखंड के हल्द्वानी में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आयुक्त डॉ. आर राजेश कुमार व कुमाऊँ मंडल आयुक्त के निर्देश व सहायक औषधि नियंत्रक, कुमाउं मण्डल हेमन्त सिंह नेगी के दिशा निर्देश में वरिष्ठ औषधि निरीक्षण मीनाक्षी बिष्ट एवं नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को नैनीताल में 10 मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोरो पर औषधियों का भण्डार मानको के अनुरूप न पाया जाना, फार्मासिस्ट उपलब्ध न होना, क्रय विक्रय के अभिलेख दिन-प्रतिदिन स्तर पर सुचारू न करना, जैसी अनियमितताएं पाई गई।

अनियमितताएं पर मेडिकल स्टोरो पर कार्यवाही करते हुए क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए दुकान बन्द करने की कार्यवाही की गयी। प्रर्वतन की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।उक्त क्रम में केमिस्ट एसोसि एशन नैनीताल की मीटिंग ली गई।