मीडिया ग्रुप, 03 मई, 2023
काशीपुर में मोहल्ला कानून गोयान के पूर्व सभासद विपिन शर्मा की बुधवार को काली मंदिर के पास अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दी है। पूर्व सभासद की हत्या से क्षेत्र की जनता में जहां घटना के प्रति नाराजगी देखने को मिली वहीं दिन दिहाड़े हुई इस हत्या से लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ऊधमसिंह नगर में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगा पाने में पुलिस विफल नजर आ रही है। गोली कांड जैसी घटनाओं का जिले में होना सामान्य सी बात होती जा रही है।